Corona Alert: पीएम के प्रधान सचिव ने की अहम बैठक, कोरोना के हालात और तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने शनिवार को देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों, विशेषज्ञों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान देश में कोविड की स्थिति और कोविड की तैयारी और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। कोरोना पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह कहा गया कि दिसंबर 2022 में प्राप्त लगभग 500 नमूनों की देश भर की INSACOG लैब्स द्वारा जीनोम सीक्वेंस किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक कुल 53 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस दौरान 5,666 नमूनों की जांच की गई। दरअसल, देशभर के हवाई अड्डों पर दो फीसदी रैंडम सैंपलिंग के दौरान यह मामले आए हैं। कुल नमूनों में से सिर्फ 0.94% की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच दिसंबर में एकत्र किए गए करीब 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण अभी देशभर में भारतीय सार्स-कोवि-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) प्रयोगशालाओं में किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय को चीन को औषधीय उत्पादों और उपकरण के निर्यात की निगरानी करने को कहा गया है। प्रधान सचिव मिश्रा को चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ब्राजील आदि सहित कुछ देशों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ने के चलते महामारी के उभरते वैश्विक परिदृश्य के बारे में बताया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 23 दिसंबर को कोविड-19 पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस दौरान मुख्य फोकस कोविड से जुड़े व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाना, देशभर में जांच में तेजी लाने सहित निगरानी बढ़ाना, टीके की एहतियाती खुराक देने में तेजी लाने पर था। बैठक में यह बताया गया कि पूर्व चेतावनी संकेत को जानने के लिए एसएआरआई, आईएलआई और इसतरह के रोगों के मामलों की निगरानी राज्यों में शुरू कर दी गई है। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट राज्यों द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जा रही है। बैठक में कोरोना टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई और यह सूचित किया गया कि कोविड टीके की 220 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद विशेषज्ञों ने टीकों पर अनुसंधान और भारत में उनके विनिर्माण पर चर्चा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Corona Alert: पीएम के प्रधान सचिव ने की अहम बैठक, कोरोना के हालात और तैयारियों की समीक्षा की #IndiaNews #National #CoronavirusOutbreakLiveUpdates #CoronavirusOutbreak #Coronavirus #PmModiHigh-levelMeeting #ReviewedCovidStatus #SubahSamachar