Uttarakhand Corona Update: बूस्टर डोज अभियान पर लगा ब्रेक, कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक हुआ खत्म

उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन डोज का स्टॉक खत्म होने से बूस्टर डोज अभियान पर ब्रेक लग गया है। स्वास्थ्य विभाग भी शत-प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा है। Uttarakhand Corona Update:कोरोना की आहटअस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल, परखेंगे कितने संयंत्र कर रहे काम प्रदेश सरकार ने केंद्र से तीन लाख वैक्सीन मांगी है। कोरोना महामारी की चौथी लहर की आहट के बाद प्रदेश सरकार ने बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। राज्य में 25 प्रतिशत लोगों ने अब तक बूस्टर डोज लगवाई है। 65 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तीसरी खुराक नहीं ली है। केंद्र सरकार ने पहले ही निर्देश दिए थे कि केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं दी जाएगी। इसके लिए राज्य अपने स्तर ही व्यवस्था करें, जिससे प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद कोविड टीकाकरण को बंद करने की तैयारी थी, लेकिन वैश्विक स्तर पर चीन समेत कई देशों में कोरोना मामले बढ़ने के बाद सरकार ने बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रदेश भर में 23 दिसंबर से कैंप लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Corona Update: बूस्टर डोज अभियान पर लगा ब्रेक, कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक हुआ खत्म #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandCorona #UttarakhandCoronaUpdate #CoronaUpdate #Coronavirus #कोरोनासंक्रमण #Corona #CoronavirusInUttarakhand #CovishieldVaccine #SubahSamachar