Corona in Delhi : अभी जिंदा है कोरोना... दिल्ली के इन छह जिलों में हालात चिंताजनक, जरूरी है अहतियात
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। दिल्ली के 11 में से 6जिलों में संक्रमण दर 2 फीसदी के पार हो गईहै। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 31 मई से छह जून तक के आंकड़ों से हुआ है। दक्षिणी और मध्य दिल्ली में सबसे अधिक मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यही वजह है कि ये दोनों जिले यलो जोन में पहुंच गए हैं। राजधानी में बीते एक सप्ताह से लगातार संक्रमण दर बढ़ रहा है। बीते एक जून को जहां नए मामलों की संख्या 368 थी, वह 11 जून तक 795 पर पहुंच गई है। वहीं, बीते 11 दिनों में संक्रमण दर भी 1.7 फीसदी से 4.1 फीसदी पर पहुंची है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार कोरोना नियमों में लापरवाही व एक शहर से दूसरे शहरों में घूमने के लिए पहुंच रहे लोगों की वजह से संक्रमण को रफ्तार मिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 12, 2022, 22:38 IST
Corona in Delhi : अभी जिंदा है कोरोना... दिल्ली के इन छह जिलों में हालात चिंताजनक, जरूरी है अहतियात #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CoronaUpdate #CoronaInDelhi #SubahSamachar