Corona Alert: कोरोना के खतरे के बीच देश के लिए अगले 40 दिन अहम, जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं केस

भारत समेत दुनिया पर मंडरा रहे कोरोना के खतरे के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में अगले 40 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के फैलने की पिछली रफ्तार के हवाले यह जानकारी दी है। पहले भी ऐसा ही हुआ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो पहले भी यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोरोना की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी। यह एक प्रवृत्ति रही है। हालांकि, यह भी कहा गया कि संक्रमण की गंभीरता कम है। अगर कोरोना की लहर आती भी है, तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी। चीन समेत कई देशों में हालात खराब चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा गया है। बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें भी की हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है। वैक्सीन चौथी खुराक की अभी जरूरत नहीं: विशेषज्ञ इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में अभी चौथी खुराक की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक इस समय अनुचित है, क्योंकि देश में अधिकांश लोगों को अभी तक तीसरी खुराक नहीं मिली है। वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों को दूसरी एहतियाती खुराक के तौर पर दिए जाने की उपयोगिता पर कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, भारत में बड़ी संख्या में लोग वायरस के संपर्क में आ चुके हैं और उन्हें टीका भी लगाया गया है, ऐसे में स्थिति काफी अलग है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Corona Alert: कोरोना के खतरे के बीच देश के लिए अगले 40 दिन अहम, जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं केस #IndiaNews #National #CoronaAlert #CoronaCasesInIndia #Next40DayCasesInIndia #CoronaBf.7Variant #Delhi #MansukhMandaviya #Covid-19InIndia #Covid-19 #Corona #IndiaCovidNews #IndiaCoronaUpdate #IndiaCoronaNews #IndiaCovidUpdate #कोरोनाBf.7वेरिएंट #SubahSamachar