Meerut News: फैक्टरी से हजारों का काॅपर चोरी

फोटोमेरठ। परतापुर थाने के पास दिल्ली रोड़ पर ब्रह्मपुरी निवासी इरफान की ई-वेस्ट रिसाइकिल की फैक्टरी है। सोमवार देर रात चोर पीछे की ओर से खेतों के रास्ते टिन शेड़ उखाड़कर फैक्ट्री में घुसे और 70 किलो काॅपर चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह कर्मचारी पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। सीसीटीवी में दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधे फैक्टरी में घुसते दिखाई दे रहे हैं। जाते समय चोरों ने सीसीटीवी का तार काट दिया। पुलिस ने परतापुर रेलवे स्टेशन की ओर दुकानों और मकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की। मैनेजर योगेश बताया कि काॅपर की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि सीसीटीवी से चोरों की तलाश की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: फैक्टरी से हजारों का काॅपर चोरी #CCTV #Factory #Theft #Thieves #Partapur #Brahmpuri #Thieves #Roads #SubahSamachar