Etawah News: वसूली के आरोप में सिपाही निलंबित

इटावा। ट्रक छोड़ने के बदले में 40 हजार रुपये लेने के आरोप में एसएसपी ने सैफई थाने में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया है। सोमवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सैफई पुलिस पर वसूला का आरोप लगाया था। इसके बाद एसएसपी ने सीओ सैफई को इसकी जांच सौंपी थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है। पूर्व सांसद ने बताया था कि भरथना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक का ट्रक तीन दिन पहले मौरंग लेकर सैफई से गुजर रहा था। इसी बीच बिना वर्दी में दो सिपाहियों ने ट्रक को रोक लिया और बगैर खनन अधिकारी व एआरटीओ को सूचना दिए ट्रक को धर्मकांटे पर ले गए। सीज करने की धमकी दी। इसके बाद खनन ठेकेदार के माध्यम से 40 हजार रुपये लेकर ट्रक छोड़ा। पूर्व सांसद ने इस मामले में एसएसपी से जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद एसएसपी संजय कुमार ने सीओ सैफई नागेंद्र चौबे को जांच के निर्देश दिए। मंगलवार शाम को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने सैफई थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार को निलंबित कर दिया। सीओ ने बताया कि बाकी लोगों की भूमिका की जांच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ew cop suspended



Etawah News: वसूली के आरोप में सिपाही निलंबित #EwCopSuspended #SubahSamachar