चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में ब्लास्ट: धमाके से मची अफरा-तफरी, महिला कर्मचारी घायल, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां जोर का धमाका हो गया। यह धमाका उस समय हुआ जब स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थी। धमाके की आवाज स्कूल स्टाफ में खलबली मच गई। इस हादसे में एक महिला कर्मचारी भी घायल हुई है। घटना सेक्टर-12 के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल की है। सेक्टर-12 के सरकारी स्कूल की रसोई में बुधवार सुबह मिड डे मील तैयार किया जा रहा था। इस दौरान कुकर ब्लास्ट हो गया। कुकर फटने से मिड डे मील वर्कर महिला घायल हो गई। इसके बाद घायल महिला कर्मी बिमला को तुरंत सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला का उपचार चल रहा है। स्कूल निदेशक हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों की ओर से उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली थी। सीसीटीवी कैमरे चेक करवा रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। कर्मचारियों की हर संभव मदद की जाएगी। इस मामले में मिड डे मील कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने विभाग के प्रति विरोध जाहिर किया है। यूनियन की ओर से कई बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। खाना बनाते वक्त कई बार कर्मचारियों के साथ ऐसे हादसे हो चुके हैं। यूनियन ने वीरवार को सेक्टर-20 मस्जिद ग्राउंड में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में ब्लास्ट: धमाके से मची अफरा-तफरी, महिला कर्मचारी घायल, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे #CityStates #Chandigarh #GovtSchool #ChandigarhBlast #SubahSamachar