दीक्षांत समारोह: कल 10 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी स्नातक की उपाधि, 23 को मिलेगा स्वर्ण

हल्द्वानी। बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे। विवि ने समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, विवि स्वर्ण पदक और स्नातक की उपाधि से नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह में इस बार करीब 10 हजार 648 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि दी जाएगी। एक को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। स्नातक और परास्नातक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। विवि से मिली जानकारी के अनुसार बीए में 9678 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि दी जाएगी। बीबीए में 11, बीकॉम में 618, बीएचएम में 21, बीवाईएनके में 8, बीएससी में 67, बीसीए में 16, स्पेस बीएड में 144 और बीएड में 85 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि दी जाएगी। इसके अलावा स्नातक स्तर पर चार और परास्नातक में 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। कुलाधिपति स्वर्ण के लिए एक छात्रा का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि विवि बुधवार को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री शामिल रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



दीक्षांत समारोह: कल 10 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी स्नातक की उपाधि, 23 को मिलेगा स्वर्ण #Haldwani #SubahSamachar