UP: धर्मांतरण और दुष्कर्म पीड़िता को दी धमकी, जेल से छूटते ही आऱोपी ने लुटाए नोट; दर्ज हुई एक और FIR
महिला का धर्मांतरण कर दुष्कर्म सहित कई धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी सदर भट्टी निवासी जलालुद्दीन कुरैशी ने जेल से रिहा होने के बाद बच्चों के साथ मिलकर तारीख पर आई पीड़िता और उसके पति का रास्ता रोक कर राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर न्यू आगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। शाहगंज निवासी पीड़िता ने आरोपी जलालुद्दीन पर शाहगंज थाने में धर्मांतरण और दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा रखा है। पीड़िता ने डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि 2 दिसंबर को जब वह अपने पति के साथ तारीख करने दीवानी आई थी। उस दौरान जलालुद्दीन,उसके बेटे मुुजीब शेख उर्फ शेखू,दानिश उर्फ उमेर,दाउद और बिलाल व उनके साथी इरफान ने रास्ते में रोक कर धमकाया। डीसीपी सिटी के आदेश पर न्यू आगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 2 दिसंबर को रात में आरोपी जलालुद्दीन का पड़ोसी को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। नाई की मंडी में पीड़ित नवीन प्रजापति ने प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है। वहीं आरोपी जलालुद्दीन के तीन पुत्रों की भी अब मुश्किलें बढ़ रही हैं। मंटोला थाना पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:49 IST
UP: धर्मांतरण और दुष्कर्म पीड़िता को दी धमकी, जेल से छूटते ही आऱोपी ने लुटाए नोट; दर्ज हुई एक और FIR #CityStates #Agra #UttarPradesh #ConversionCase #RapeAccused #JalaluddinQureshi #DeathThreat #Fir #आगरा #धर्मांतरणमामला #दुष्कर्मआरोपी #जलालुद्दीनकुरैशी #SubahSamachar
