नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विवाद : रेफरी पर पक्षपात का आरोप, बॉक्सर मंदीप हाथ जोड़कर बोले-मेरे कॅरिअर का सवाल, सही निर्णय दो

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार विवादों के घेरे में आ गई। हरियाणा व रेलवे के मुक्केबाजों के हुए मुकाबलों में निर्णय लेकर निर्णायक मंडल व बॉक्सर व बॉक्सिंग संघ के बीच हंगामा हो गया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पानू ने निर्णायक मंडल पर गलत निर्णय देने के आरोप लगाए हैं। हरियाणा के बॉक्सर मंदीप जांगड़ा ने भी निर्णय का विरोध किया। इस दौरान करीब 50 मिनट तक खेल प्रभावित हुआ। मंदीप जांगड़ा ने हाथ जोड़कर निर्णायक मंडल से कहा कि मेरे कॅरिअर का सवाल है प्लीज सही से निर्णय दिया जाए। उन्होंने गुहार लगाई कि मैच की वीडियो देखकर दोबारा निर्णय दिया जाए। हंगामे के दौरान हरियाणा बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी व निर्णायक मंडल के बीच काफी देर तक तीखी बहस हुई। बॉक्सिंग की ओर से ऑल इंडिया बॉक्सिंग फेडरेशन व ओलंपिक संघ को इस मामले की शिकायत भी भेजी जाएगी। हरियाणा ओलंपिक संघ के पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सुबह के सत्र में हरियाणा व रेलवे के बॉक्सर के बीच मैच हुआ था। सतीश का आरोप है कि एक ही मिनट में बिना किसी कारण के इस मैच को रोककर रेलवे के बॉक्सर को विजयी घोषित कर दिया था। रेलवे के बॉक्सर को जीता घोषित करते ही हुआ हंगामाबॉक्सिंग संघ हरियाणा के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरे मैच मंदीप जांगड़ा रेलवे के बॉक्सर पर भारी रहा। अंत में जब रेफरी ने जब रेलवे के बॉक्सर को हाथ उठाकर विजयी घोषित किया तो सभी हैैरान रह गए। रिंग में खड़ा मंदीप खुद भी हैरान रह गया। हालांकि मंदीप ने रेलवे के बॉक्सर को गले भी लगाया। रेलवे के बॉक्सर का विजयी घोषित करते हुए हरियाणा बॉक्सिंग के महासचिव रविंद्र पानू ने रेफरी के फैसले का विरोध किया। हरियाणा ओलंपिक संघ के पदाधिकारी नवीन देव ने कहा कि रेलवे व सर्विसेस के बॉक्सरों को जितवाने के लिए जजो की मोनोपोली बनाई गई है। ताकि हरियाणा के बॉक्सरों को हराया जा सके। नवीन देव ने आरोप लगाया है कि हरियाणा के जीते हुए बॉक्सरों को भी गलत निर्णय देकर हराया गया है।रिव्यू का इंतजार- हरियाणा के बॉक्सर मंदीप जांगड़ा ने बताया मेरे मैच का गलत निर्णय दिया गया है। इसके लिए मैने रिव्यू की मांग कर रखी है। बुधवार रात 9 बजे तक मैच की वीडियो देखी जा रही थी। रिव्यू के आधार पर मैच का निर्णय नहीं आया है। मंदीप जांगड़ा ने मांग की है कि उसके साथ न्याय किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विवाद : रेफरी पर पक्षपात का आरोप, बॉक्सर मंदीप हाथ जोड़कर बोले-मेरे कॅरिअर का सवाल, सही निर्णय दो #Protest #Boxing #BoxerMandeepJangra #Controversy #SubahSamachar