गोरखपुर में जेई पर रिपोर्ट: धमकाते थे महिला चपरासी को गवाह बनाकर फंसा दूंगा, अब धोखाधड़ी में FIR
नगर निगम के अवर अभियंता राजकुमार पर एक ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि अवर अभियंता ठेकेदार को फर्जी तरीके से एसटी-एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। धमकाते थे कि महिला चपरासी को गवाह बनाकर फंसा दूंगा। साथ ही आरोप लगाया कि जेई ने वर्ष 2019 में कार खरीदने के लिए उनसे 2.45 लाख रुपये भी लिए थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलेजाकपुर आर्यनगर निवासी ठेकेदार अमरदीप शुक्ला ने मुकदमा दर्ज करवाने के बाद प्रेस वार्ता कर पूरी बात बताई। बताया कि सड़क निर्माण के मामले में भुगतान को लेकर पिछले दिनों अवर अभियंता राजकुमार ने एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी। इसे भी पढ़ें: गोरखपुर के माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू: जमानतदारों को पुलिस ने भेजा नोटिस, लेंगे इकरारनामा कहा था कि कार्यालय की किसी महिला चपरासी को गवाह बनाकर साबित कर दूंगा कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण की फाइल से दस्तावेज खुद ही हटाए हैं। इससे पहले जेई ने क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कार्यालय में कहा था कि सड़क निर्माण की फाइल में दस्तावेज लगा दूंगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया। ठेकेदार ने बताया कि वर्ष 2019 में वार्ड नंबर 61 साहबगंज में सीसी सड़क का निर्माण कराया था। आरोप है कि निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। बाद में निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया गया। भुगतान से जुड़े दस्तावेज भी फाइल से गायब कर दिए गए। साथ ही बताया कि 2019 में उन्होंने कार खरीदने के लिए उनसे 2.45 लाख रुपये लिए थे। एक लाख रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 11:52 IST
गोरखपुर में जेई पर रिपोर्ट: धमकाते थे महिला चपरासी को गवाह बनाकर फंसा दूंगा, अब धोखाधड़ी में FIR #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #ContractorLodged #LodgedFir #FirOnJe #JeOfMunicipalCorporation #SectionsInGorakhpur #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #जेईपररिपोर्ट #SubahSamachar