Ayodhya News: गड़बड़ बिजली बिल के करंट से उपभोक्ताओं को झटका
खंडासा। बिजली निगम की ओर से भेजे जा रहे गलत बिल के करंट ने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिल की गड़बड़ी सुधरवाने के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर उपखंड कार्यालय कुमारगंज के चक्कर लगा रहे हैं।पूरे कटैया निवासी शिव प्रसाद ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि हर कोई परेशान हो जा रहा है। ऐसे में बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत कुमारगंज उपकेंद्र और उपखंड कार्यालय पर की है। लिखित शिकायत भी बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। भटपुरा निवासी रामसुख ने बताया कि एक महीने में दस हजार का बिल दे दिया गया है, जबकि मीटर में रीडिंग कम है। संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुधार नहीं हो सका। जगन्नाथपुर निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उनका दो महीने का बिल 13 हजार आ गया। शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ। उपभोक्ताओं की मानें तो कोई भी मीटर रीडर गांवों में जाकर मीटर रीडिंग नहीं करता है। मनमाने तरीके से गलत रीडिंग डालकर बिल बना दिया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:11 IST
Ayodhya News: गड़बड़ बिजली बिल के करंट से उपभोक्ताओं को झटका #ConsumersGetShockedByTheCurrentOfWrongElectricityBill #SubahSamachar