UP: पूर्वांचल में 58.90 लाख उपभोक्ताओं पर 26576 करोड़ का बिजली बिल बाकी, पहली दिसंबर से राहत योजना
Varanasi News: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत आने आने वाले वाराणसी सहित 21 जिलों में 58,90,897 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर बिजली बिल का 26576 करोड़ रुपये बाकी है। इसमें भी 2565608 उपभोक्ताओं ने तो कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली का बिल ही नहीं दिया है। इन पर 8887 करोड़ मूल बिल और 9569 करोड़ ब्याज मद में बचा है। ऐसे लोगों को राहत योजना का लाभ मिलेगा। बिजली निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नियमानुसार उपभोक्ता बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस योजना) में शत प्रतिशत ब्याज माफी के साथ ही मूल बकाए में भी अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि 3148451 उपभोक्ता तो ऐस हैं, जो कभी बिल देते हैं, कभी नहीं देते हैं। ऐसे लोगों पर 5584 करोड़ रुपये मूल और 3278 करोड़ ब्याज के मद में बाकी है। एलएमवी-1(घरेलू) उपभोक्ता के लिए अधिकतम 2 किलोवाट भार तक और एलएलवी-2 (वाणिज्यिक) 1 किलोवाट भार के नेवर पेड (कभी बिल नहीं देने वाले) एवं लॉग अनपेड (बीच-बीच में बिल न जमा करने वाले) के साथ ही बिजली चोरी वालों को भी राजस्व निर्धारण में छूट इस योजना के तहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 23:33 IST
UP: पूर्वांचल में 58.90 लाख उपभोक्ताओं पर 26576 करोड़ का बिजली बिल बाकी, पहली दिसंबर से राहत योजना #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
