Rudraprayag News: डेढ़ महीने में शुरू होगा केवि का निर्माण, मिला आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी रुद्रप्रयाग। राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर आखिरकार प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की सुध ली। एक महीने से जारी आंदोलन और लगातार तीन दिन से प्रधान चंद्रापुरी नली कुंड मनोज वैष्णव की ओर से किए जा रहे आमरण अनशन के बाद प्रशासन हरकत में आया। शनिवार को आंदोलनकारियों को मनाने पहुंचे तहसीलदार को अनशनकारियों ने लिखित आश्वासन लाने के लिए कहकर लौटा दिया था। अब रविवार देर शाम तहसीलदार ने डेढ़ महीने में निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया और आमरण अनशन समाप्त कर दिया गया। तहसीलदार रुद्रप्रयाग ने अनशन पर बैठे मनोज वैष्णव को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। आंदोलनकारियों ने इसे जनता की जीत करार दिया, साथ ही नाराजगी भी जताई कि प्रशासन को सुध लेने में एक माह का समय लग गया। उक्रांद के जिलाध्यक्ष सूरत सिंह झिंकवाण ने कहा कि रुद्रप्रयाग पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर चल रहे आंदोलनकारियों को तो विधायक और जिलाधिकारी तीन दिन में मनाने पहुंच गए, लेकिन स्यालसौड़–चंद्रपुरी में पिछले एक महीने से चल रहे आंदोलन की न तो विधायक ने सुध ली न ही जिलाधिकारी ने। उक्रांद नेता डॉ. आशुतोष भंडारी ने बताया कि प्रशासन ने डेढ़ महीने में निर्माण कार्य शुरू करने और 15 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी यदि तय समय सीमा में काम शुरू नहीं हुआ तो अगला धरना जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिया जाएगा।कोट- जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके बाद सीपीडब्लूडी के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों को मनाया गया। कार्य वन भूमि के कारण सुचारु नहीं हो पा रहा था जिसकी अब मंजूरी मिल गई है। सीपीडब्लूडी ने 2 हफ्ते में टेंडर की निविदा जारी करने की बात कही है। सारी प्रक्रिया होने के बाद डेढ़ महीने में काम शुरू हो जाएगा। - प्रणव एस पांडे, तहसीलदार रुद्रप्रयाग।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:48 IST
Rudraprayag News: डेढ़ महीने में शुरू होगा केवि का निर्माण, मिला आश्वासन #ConstructionOfKVWillStartInOneAndAHalfMonth #AssuranceReceived #SubahSamachar
