Azamgarh: असलहा दिखाकर रोका इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में अवैध असलहा दिखाकर एक दबंग ने इंटरलॉकिंग सड़क के कार्य को रोक दिया। इस घटना का पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। बद्दोपुर गांव में सांसद निधि से इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसे लेकर गांव में कुछ विवाद चल रहा है। उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर आया और मजदूरों को कार्य करने से रोक दिया। वायरल वीडिया में उक्त व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि मापी हो जाएगी इसके बाद ही इसपर कार्य होगा। अन्यथा इस पर वह कार्य नहीं करने देगा। इसे लेकर गांव के कुछ लोग बोलते नजर आ रहे हैं कि गांव में सरकारी नाली व खड़ंजा था जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा काटकर खेत में मिला दिया गया है। इसके बाद भी बनने नहीं दिया जा रहा है। उधर वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh: असलहा दिखाकर रोका इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #SubahSamachar