Kangra News: केंद्र से परियोजना को निरस्त करने के चलते लटका इंडोर स्टेडियम का निर्माण
धर्मशाला। परागपुर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम को निर्माण पूर्ण होने के उपरांत ही संचालित किया जाएगा। परागपुर में निर्मित इंडोर स्टेडियम में अभी विद्युत, जल आपूर्ति एवं खेल उपकरणों का कार्य होना है। इस कार्य के लिए विभाग की ओर से 50 लाख की राशि जारी की गई है। इसके अलावा 56.17 लाख रुपये की राशि भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया स्कीम के तहत जारी की गई है। यह जवाब आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने जसवां-परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह को लिखित रूप में दिया। उन्होंने कहा कि वहीं परियोजना का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम शिमला की ओर से एमएस सुनहरी बाग प्राइवेट लिमिटेड और रोहिणी ठेकेदार को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि परियोजना युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुमोदित की गई थी लेकिन अब भारत सरकार की ओर से निरस्त की जा चुकी है। उक्त परियोजना के लिए बजट के प्रावधान के बाद निर्माण को शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद ही स्टेडियम को उपयोग के लिए संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रखरखाव, कोच व इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति तथा खेल गतिविधियों के संचालन के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:03 IST
Kangra News: केंद्र से परियोजना को निरस्त करने के चलते लटका इंडोर स्टेडियम का निर्माण #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
