Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल में दो महीने में पूरा होगा बीपीएचयू का निर्माण

नादौन (हमीरपुर)। नागरिक अस्पताल नादौन में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 50 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह भवन अगले दो महीने में तैयार हो जाएगा। अभी तक 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।बीपीएचयू शुरू होने पर मरीजों को एक ही छत के नीचे अधिक जांच सुविधाएं मिलेंगी और रिपोर्ट समय पर उपलब्ध होगी। इससे लोगों को दर-दर भटकने की परेशानी नहीं होगी और स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। नादौन अस्पताल में रोजाना करीब 200 से 250 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। यहां नगर परिषद नादौन के अलावा आसपास की पंचायतों के लोग भी इलाज कराते हैं।अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आने वाले समय में बीपीएचयू को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। साथ ही ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं को और विस्तार देने की योजना है। बीएमओ नादौन डॉ. राजेश ने बताया कि बरसात के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन दो माह में इसे पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिट शुरू होने पर विभिन्न टेस्टों की संख्या बढ़ेगी और मरीजों को अधिक सुविधा मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल में दो महीने में पूरा होगा बीपीएचयू का निर्माण #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar