जगदलपुर: पैसे के लिए लगातार बना रहे थे दबाव, कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी हुआ था बरामद

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारी ने लगातार पैसे के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जहां पैसों के लेनदेन को लेकर आत्महत्या करने की बात कही थी। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि 22 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर के 6 बजे के बीच पी.गनेश्वर राव 55 वर्ष, निवासी अंबेडकर पार्क के पीछे एनएमडीसी म.नं. टाईप 1-16 वार्ड क्र. 11 किरन्दुल जो एनएमडीसी परियोजना किरन्दुल में इलेक्ट्रिक विभाग में काम करता था। अपने घर के सामने वाले कमरे के अंदर सुसाईड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया साथ ही सुसाइड नोट को भी जब्त कर जांच शुरू कर दिया गया, थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के द्वारा मृतक के परिजनों से पुछताछ कर मामले की जांच किया गया, जहाँ पुलिस ने मृतक के सोसाईड नोट में आरोपीगण द्वारा रूपये/पैसों का लेन देन तथा पैसो को वापस मांगने के लिए लगातार दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा था, जिससे मृतक पी. गनेश्वर राव मानसिक रूप परेशान होकर आत्महत्या कर लिया, इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामचन्द्र जयसवाल उर्फ चन्दर सेठ निवासी आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर एवं राजकुमार साव उर्फ कड़की निवासी मेन मार्केट वार्ड क्रमांक 08, किरन्दुल के खिलाफ सबूत पाए जाने पर साक्ष्य सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: पैसे के लिए लगातार बना रहे थे दबाव, कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी हुआ था बरामद #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar