Lucknow: गाड़ी चेक करने के नाम पर सिपाही की दबंगई, कागज होने पर भी मांगे दो हजार; विरोध पर युवक को जमकर पीटा

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सिपाही की दबंगई सामने आई है। गाड़ी चेक करने के नाम पर रोका। कागज पूरे होने के बाद भी उससे दो हजार रुपये की मांग की। युवक ने देने से मना किया तो सिपाही ने उसे जमकर पीटा। इससे उसे चोटें आई हैं। मामला बख्शी का तालाब क्षेत्र के अस्ती क्रासिंग का है। पीड़ित रोहित ने बताया कि सिपाही जबरन उससे पैसे मांग रहा था। विरोध पर उसने उसे पीटा। इस पर क्षेत्रीय व्यापारी भी पीड़ित के समर्थन में उतर आए। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। साथ ही बीकेटी थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: गाड़ी चेक करने के नाम पर सिपाही की दबंगई, कागज होने पर भी मांगे दो हजार; विरोध पर युवक को जमकर पीटा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar