Punjab News: चंडीगढ़ पहुंची 50 हजार कोरोना वैक्सीन की खेप, पंजाब में तेज होगा टीकाकरण अभियान

कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को 50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है। हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने उस वक्त राहत की सांस ली जब कोविशील्ड का स्टाक चंडीगढ़ पहुंच गया। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा ने वैक्सीन का स्टाक पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में टीकाकरण अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से वैक्सीन के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: चंडीगढ़ पहुंची 50 हजार कोरोना वैक्सीन की खेप, पंजाब में तेज होगा टीकाकरण अभियान #CityStates #Chandigarh #Punjab #CoronaVaccination #CoronaVaccineInPunjab #ChandigarhNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #SubahSamachar