Haridwar News: घिस्सुपुरा में आठ बकायादारों के कनेक्शन काटे

पथरी। ऊर्जा निगम की टीम ने घिस्सुपुरा में आठ बकायादारों के कनेक्शन काटे। इन बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का करीब छह लाख रुपया बकाया था। एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि बार-बार बिजली बिल बकायादारों से धनराशि जमा करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इसलिए कनेक्शन काटे जाने का अभियान चलाया गया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि आगे भी क्षेत्र में गांव-गांव जाकर बिल बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: घिस्सुपुरा में आठ बकायादारों के कनेक्शन काटे #ConnectionsOfEightDefaultersWereDisconnectedInGhissupura #SubahSamachar