Deoria News: बकाए में कटा था कनेक्शन, करंट आने से युवक की मौत, जेई समेत चार पर केस
सलेमपुर। क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर सलेमपुर-मैरवा मार्ग को जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाल टीजे सिंह और तहसीलदार अलका सिंह पहुंचीं। परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद तहसीलदार अलका सिंह, सीओ दीपक शुक्ला और कोतवाल टीजे सिंह ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। मामले में जेई समेत चार पर केस दर्ज किया गया है। मझौली राज नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन सरदार पटेल नगर घुसा निवासी कमलेश कुमार का छोटा बेटा अमित कुमार (18) बीएन इंटर कॉलेज मझौली राज में 11वीं का छात्र था। रविवार की सुबह वह घर की सफाई के लिए दीवार पर तरी दे रहा था। इसी बीच विद्युत मीटर और बोर्ड में अचानक करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से अमित घायल हो गया। घर पर मौजूद उसकी बुजुर्ग दादी के शोर पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहते हुए शव को घर ले जाने लगे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर पोस्टमार्टम नहीं कराना है तो पंचनामा लिखकर दे दें। यह बात परिजनों को नागवारा लगी और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोड़कर गांव के बाहर करीब 11.50 बजे सलेमपुर मैरवा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाल टीजे सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश किया। परिजनों का आरोप था कि एक सप्ताह पहले विद्युत निगम के जेई तीन कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचे और बकाया बिल बताकर पोल से केबल काट दिया। दोबारा जुड़वाने के लिए पैसा की डिमांड करने लगे। उसी दिन से मेरे घर बिजली नहीं जल रही थी। मेरे बेटे को यह पता था कि बिजली काट दी गई है। जिससे निश्चिंत होकर वह दीवार फर्श करने के लिए पानी डाल रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। आक्रोशित लोगों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने के साथ विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग करने लगे। कोतवाल टीजे सिंह के बताने के बाद तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। कुछ देर बाद एडिशनल एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, सीओ दीपक शुक्ला, लार थाना प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई, भटनी थाना प्रभारी अश्वनी प्रधान समेत कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं तहसीलदार अलका सिंह और सीओ दीपक शुक्ला ने परिजनों से मांग पत्र लेकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब 1.50 बजे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 01:06 IST
Deoria News: बकाए में कटा था कनेक्शन, करंट आने से युवक की मौत, जेई समेत चार पर केस #DeoriaNews #SubahSamachar
