Meerut News: हाउस टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में 22 दिसंबर को मेरठ बंद करेगी कांग्रेस
मेरठ में गांधी इंस्टिट्यूट, बिजली बंबा बाईपास पर रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ोतरी पर विरोध जताया गया। बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने किया। रंजन शर्मा ने कहा कि जनता पहले से महंगाई की मार झेल रही है। रसोई गैस, बिजली बिल, शिक्षा, इलाज सब महंगा है। ऐसे में हाउस टैक्स बढ़ाकर नगर निगम ने भाजपा के सहयोग से जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के खिलाफ होने वाले हर अन्याय का विरोध करेंगे। कांग्रेस सड़क पर उतरेगी, और 22 दिसंबर को पूरा मेरठ बंद रहेगा। पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी ने कहा कि नगर निगम का काम जनता की सेवा है, न कि जनता को आर्थिक बोझ से दबाना है। विनोद शर्मा, पीसीसी सदस्य डॉ दिनेश मोहन शर्मा, हेमचंद ठेकेदार, मोहिउद्दीन गुड्डू, अनिल अरोड़ा सलीमुद्दीन शाह ने भी विचार रखे। बैठक में डॉ उमेश शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, जेपी शर्मा, प्रेम सिंह,विजय शर्मा एडवोकेट, रोहित पाराशर, राजू यादव आदि उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 02:43 IST
Meerut News: हाउस टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में 22 दिसंबर को मेरठ बंद करेगी कांग्रेस #CityStates #Meerut #CongressTakeDecisionToMeerutBundOn22December #SubahSamachar
