Adani Group: कांग्रेस ने अदाणी मामले में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- निष्कर्ष पूर्वानुमानित
कांग्रेस ने अदाणी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। अदाणी समूह की स्टॉक से कथित छेड़छाड़ मामले में क्लीनचिट दिए जाने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि समिति के निष्कर्ष पूर्वानुमानित हैं। लेकिन समूह को क्लीन चिट देने के लिए रिपोर्ट को घुमा देना पूरी तरह से गलत है। अदाणी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का शुरू से यह कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ पैनल के पास मोदानी घोटाले की पूरी जटिलता को उजागर करने के लिए बेहद सीमित विचारार्थ विषय हैं और वह असमर्थ और शायद अनिच्छुक भी होगा। विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेबी को विदेश की कंपनियों से अदाणी समूह में धन प्रवाह में कथित उल्लंघनों की अपनी जांच में कुछ गलत नहीं मिला है। हालांकि, छह सदस्यीय पैनल ने कहा है कि यूएस-आधारित हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पहले अदाणी समूह के शेयरों में शॉर्ट पोजीशन बनाने के सबूत हैं और रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद कीमतों में गिरावट के बाद शॉर्ट सेलर को लाभ हुआ। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट में रिपोर्ट से पांच टिप्पणियों पर प्रकाश डाला और कहा कि मोदी सरकार के दावों के विपरीत, समिति ने पाया है कि नियम अपारदर्शिता की दिशा में चले गए हैं, जो लाभकारी स्वामित्व को सुविधा प्रदान करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2023, 18:56 IST
Adani Group: कांग्रेस ने अदाणी मामले में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- निष्कर्ष पूर्वानुमानित #BusinessDiary #National #AdaniGroup #CongressExpertPanelReport #SubahSamachar