'मैं नहीं जाऊंगा': वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर बोले शशि थरूर; इस नेता ने कहा- कांग्रेस का अपमान...

वीर सावरकर पुरस्कार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर सावरकर पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान थरूर नेकहा कि उन्होंने यह पुरस्कार कल ही (मंगलवार) के दिन सुना और वे पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में कल ही सुना। मैं वहां नहीं जा रहा हूं। मुरलीधरन ने पुरस्कार को बताया कांग्रेस का अपमान दूसरी ओरकांग्रेस नेता केमुरलीधरन ने बुधवार को इस मामले मेंकहा कि किसी भी कांग्रेस सदस्य कोचाहे वह सांसद शशि थरूर ही क्यों न होंवीर सावरकर के नाम का कोई भी पुरस्कार नहीं लेना चाहिए।मुरलीधरन ने इसकाकारण बताया किसावरकर ने ब्रिटिशों के सामने झुकाव दिखाया था। मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शशि थरूर यह पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि ऐसा करना कांग्रेस पार्टी के लिए अपमान और शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



'मैं नहीं जाऊंगा': वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर बोले शशि थरूर; इस नेता ने कहा- कांग्रेस का अपमान... #IndiaNews #National #SubahSamachar