UP: चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म...स्कूल से लहूलुहान लाैटी बच्ची, परिजनों का फूटा आक्रोश; एसएसपी से की ये मांग

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में छह दिन बाद भी पुलिस के खाली हाथ हैं। सोमवार को कांग्रेसियों के साथ पीड़ित परिवार और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने नारेबाजी की तो डीएम ने उन्हें एसएसपी कार्यालय जाने की कहा। डीएम कार्यालय से भीड़ का रुख एसएसपी कार्यालय की ओर चल दिया। एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भीड़ देख कार्यालय का शटर लगा दिया। एसएसपी से वार्ता के बाद कांग्रेस नेता, परिजन और ग्रामीण लौट गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Mathura



UP: चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म...स्कूल से लहूलुहान लाैटी बच्ची, परिजनों का फूटा आक्रोश; एसएसपी से की ये मांग #CityStates #Mathura #SubahSamachar