'PM से पूछिए': सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद दिग्विजय दे रहे थे सफाई, मीडिया पर भड़क गए जयराम रमेश

अपने द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं।इसके साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर जम्मू में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इसके बारे में मैंने कल ट्वीट कर बिल्कुल साफ बताया था कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का क्या रवैया है और इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर जयराम रमेश ने कहा कि हमने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। आप जाकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछें। #WATCH | Jammu: "We have answered all the questions. You go and ask questions to the Prime Minister," said Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge when asked about Digvijaya Singh's remark on the surgical strike pic.twitter.com/A12PRYzZ6f — ANI (@ANI) January 24, 2023 न पुलवामा घटना की जानकारी दी और न ही सर्जिकल स्टाइक का प्रमाण : दिग्विजय गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में भाई-भाई को अलग करने का काम किया है। पुलवामा (कश्मीर) आतंकवाद का केंद्र बन चुका है वहां हर गाड़ी की जांच होती है, लेकिन एक गाड़ी बिना जांच पड़ताल के उल्टी दिशा से आती है और सुरक्षाकर्मियों के काफिले से टकराती है, जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो जाते हैं। मगर भाजपा सरकार ने इस घटना की जानकारी लोकसभा और जनता के सामने क्यों नहीं रखी। इसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं लेकिन प्रमाण कुछ नहीं दिया। भाजपा केवल झूठ पर राज कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'PM से पूछिए': सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद दिग्विजय दे रहे थे सफाई, मीडिया पर भड़क गए जयराम रमेश #CityStates #Jammu #DigvijayaSingh #Congress #JairamRamesh #SubahSamachar