Kota News: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, प्रभारी और मंडल अध्यक्ष में धक्का-मुक्की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जिले से कांग्रेस की अंदरूनी कलह का एक नया मामला सामने आया है। बोरखेड़ा मंडल की बैठक के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं के बीच तीखी बहस हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह विवाद कांग्रेस के बोरखेड़ा मंडल की बैठक के दौरान हुआ, जो तिरंगा चौक स्थित एक भवन में आयोजित की गई थी। बैठक में लाडपुरा विधानसभा के प्रभारी नेमीचंद गुर्जर और बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह नामदेव आमने-सामने आ गए। पहले दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, फिर मामला गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा। बैठक का उद्देश्य एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करना था। इस बैठक में जयपुर से आए प्रभारी नेमीचंद गुर्जर मुख्य अतिथि थे। बताया जा रहा है कि प्रभारी और मंडल अध्यक्ष के बीच किसी मुद्दे पर मतभेद हुआ, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गया। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:बैंक खाते खाली होने से पहले संभल जाएं ; राज. पुलिस का अलर्ट-साइबर अटैक से ऐसे बचें मंडल अध्यक्ष दीपक नामदेव ने आरोप लगाया कि प्रभारी नेमीचंद गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे थे और उन पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सवाल उठाए। नामदेव के अनुसार जब उन्होंने बताया कि यह सामाजिक बैठक है तो प्रभारी ने उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की धमकी दी। वहीं प्रभारी नेमीचंद गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि बैठक में बीएलओ और बीएलए से जुड़े कामकाज पर चर्चा चल रही थी लेकिन दीपक नामदेव गुटबाजी और जिलाध्यक्ष पद को लेकर टिप्पणी करने लगे। गुर्जर ने कहा कि जब उन्होंने टोकने की कोशिश की तो नामदेव गाली-गलौज पर उतर आए। विवाद बढ़ता देख बैठक को बीच में ही निरस्त कर दिया गया। फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन प्रभारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दी है। कांग्रेस की यह बैठक जिस उद्देश्य से बुलाई गई थी, वह पूरी तरह से हंगामे में तब्दील हो गई और अब पार्टी के अंदर गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 15:28 IST
Kota News: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, प्रभारी और मंडल अध्यक्ष में धक्का-मुक्की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #CityStates #Kota #Rajasthan #CongressMeeting #AssemblyIn-charge #MandalPresident #BorkhedaMandalPresident #Sir #AbusiveLanguage #SocialMedia #VideoViral #InternalConflict #SubahSamachar
