Congress: 'हाथ से हाथ जोड़ो' बैठक में नहीं पहुंचे पायलट, नाराज रंधावा बोले- जो नहीं आए उनकी जरूरत भी नहीं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक्सटेंशन में 26 जनवरी से शुरू होने जा रही दो महीने की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक जयपुर में राजस्थान कांग्रेस और सरकार का हाथ से हाथ नहीं जोड़ सकी। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। कांग्रेस वॉर रूम में हुई बैठक में सचिन पायलट समेत कुछ नेताओं की गैरमौजूदगी प्रदेश प्रभारी को खटक गई। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस नेताओं को खरी-खरी सुनाई और कहा कि जो बैठक में शामिल हुए हैं ,उनका स्वागत है और जो नहीं आए हैं उनकी जरूरत भी नहीं है। रंधावा ने कहा कि इस अभियान के जरिए नेताओं की परफॉर्मेंस देखी जाएगी। चुनाव में परफॉर्मेंस के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभियान के प्रभारी आरसी खुंटिया, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया। कांग्रेस नेताओं को प्रभारी ने आगाह किया है- गहलोत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के फॉलोअप के रूप में अभियान चलाया जा रहा है। 26 जनवरी से अभियान शुरू होगा। उससे पहले पूरी तैयारी की जा रही है। आज कांग्रेस नेताओं को प्रभारी ने आगाह किया है, सभी को फील्ड में एक्टिव होकर काम करना होगा,तभी सरकार रिपीट होगी। सीएम ने कहा कि 16-17 जनवरी को सरकार का भी चिंतन शिविर होगा। उसमें मंत्री अपने-अपने विभाग की पूरी जानकारी देंगे। ब्लॉक, बूथ, ज़िलार और प्रदेश स्तर तक सभाएं होंगी वहीं आरसी खुंटिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जो ब्लॉक और बूथ स्तर पर चलाया जाएगा। जिसके बाद जिला और प्रदेश स्तर पर भी अभियान की सभाएं होंगी। जल्द ही मंडल कार्यकारिणी भी गठित होंगी पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी 188 घोषित ब्लॉक अध्यक्षों को 7 दिन में अपनी कार्यकारिणी बनानी होंगी। जल्द ही मंडल कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा का संदेश हर घर तक पहुंचे, यही अभियान का उद्देश्य है। केंद्र सरकार की विफलता और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Congress: 'हाथ से हाथ जोड़ो' बैठक में नहीं पहुंचे पायलट, नाराज रंधावा बोले- जो नहीं आए उनकी जरूरत भी नहीं #CityStates #Rajasthan #Jaipur #Kota #Udaipur #Ajmer #Jodhpur #Alwar #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar