कांग्रेस काम में नाकाम, भाषा में भी मर्यादा खो बैठी : राकेश

धर्मशाला। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर की गई टिप्पणी को अभद्र, असंयमित और कांग्रेस सरकार की हताशा का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न काम में कुछ कर पाई और न ही भाषा में मर्यादा रख पाई। अब उसकी राजनीति केवल राष्ट्रसेवा में समर्पित संगठनों पर कीचड़ उछालने तक सिमटकर रह गई है।राकेश शर्मा ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित संगठन है, जिसका 100 वर्षों का इतिहास सेवा, त्याग और राष्ट्रनिर्माण की तपस्या से भरा है। यही कारण है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है क्योंकि वह न संघ जैसा अनुशासन दे सकी और न भाजपा जैसा नेतृत्व तैयार कर पाई। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को सबसे अधिक चुभता है कि आज विश्व पटल पर प्रभावशाली नेता नरेंद्र मोदी राजनीतिक वंशवाद से नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा और संघ की पृष्ठभूमि से उभरे हैं।नेगी पर वार करते हुए शर्मा ने कहा कि काम शून्य, ज्ञान कम, लेकिन जहर उगलने में कांग्रेस के नेता टॉपर हैं। उन्होंने कहा कि नेगी की टिप्पणी कांग्रेस की टूटती हुई नसों और जनता के प्रश्नों से बचने की बौखलाहट को दिखाती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा मंत्री नेगी पहले जनता को बताएं कि कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों में मिला क्या।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कांग्रेस काम में नाकाम, भाषा में भी मर्यादा खो बैठी : राकेश #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar