शिक्षकों की आवाज को कुचल रही है कांग्रेस सरकार : परमार
धर्मशाला। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह से भाजपा के विधायक विपिन सिंह परमार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से छल कर रही है। जो पार्टी चुनाव से पहले एक साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई थी, उसी सरकार में आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।यहां जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में अनुबंध भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि अब युवाओं की भर्ती कैसे होगी। परमार ने सरकार पर हर दिन नए तरीके से नौकरियां खत्म करने और कर्मचारियों को बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि सरकार वेतन काटने, प्रोमोशन रोकने और कर्मचारियों की आवाज दबाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने शिक्षकों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले चार शिक्षकों को प्रदर्शन में शामिल होने के चलते निलंबित कर दिया गया। सरकार शिक्षकों की आवाज कुचल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 18:41 IST
शिक्षकों की आवाज को कुचल रही है कांग्रेस सरकार : परमार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar