Bihar: कांग्रेस समीक्षा बैठक में बवाल, पूर्णिया प्रत्याशी ने वैशाली प्रत्याशी पर लगाया जानलेवा धमकी का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस द्वारा दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में गुरुवार को बुलाई गई बैठक अचानक भारी हंगामे में बदल गई। हार पर मंथन के बीच दो प्रत्याशियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने पार्टी की आंतरिक खींचतान को खुलकर सामने ला दिया। बैठक के दौरान पूर्णिया से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने वैशाली के पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर संजीव पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाकर हलचल मचा दी। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र यादव 32 हजार से अधिक वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रहे थे। समीक्षा बैठक में हार की वजहों पर चर्चा चल रही थी, इसी दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना बढ़ा कि स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बहस के दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच तनाव अचानक व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गया। इसी बीच जितेंद्र यादव ने भरे सभागार में आरोप लगाया कि इंजीनियर संजीव ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। इस आरोप ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं को स्तब्ध कर दिया और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित गंभीर आरोप लगाने के बाद जितेंद्र यादव ने पुष्टि की है कि उन्होंने इस धमकी और विवाद से जुड़ी पूरी जानकारी अपने प्रभारी (इंचार्ज) को लिखित रूप में दे दी है। पार्टी समीक्षा बैठक में उत्पन्न हुआ यह विवाद कांग्रेस की अंदरूनी स्थितियों और तनाव को एक बार फिर उजागर कर गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: कांग्रेस समीक्षा बैठक में बवाल, पूर्णिया प्रत्याशी ने वैशाली प्रत्याशी पर लगाया जानलेवा धमकी का आरोप #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar