एमसीडी उपचुनाव में वोट चोरी पर नजर रखेगी कांग्रेस की बूथ टीमें : देवेंद्र यादव
नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर पांच सदस्यीय टीमें गठित की हैं, जो भाजपा की कथित वोट चोरी पर कड़ी निगरानी रखेंगी और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगी। यादव ने कहा कि बीते नौ महीनों से कांग्रेस की बूथ टीमें घर-घर जाकर मतदाताओं को भाजपा की वोट चोरी की साजिश और रेखा गुप्ता सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक कर रही हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का मूड स्पष्ट रूप से कांग्रेस की ओर झुक रहा है। जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी से त्रस्त हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पिछले 18 वर्षों में एमसीडी को भ्रष्टाचार और निष्क्रियता का अड्डा बना दिया है, जिससे दिल्ली प्रदूषण, कचरे और गंदगी के ढेर में बदल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जो जमीन से जुड़े हों और अपने वार्ड में जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे हों। यादव ने कहा कि कांग्रेस की बूथ-स्तरीय टीमें चुनाव आयोग के साथ समन्वय कर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं ताकि कोई भी वोट चोरी या मतदाता सूची में छेड़छाड़ न कर सके। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा की सत्ता चोरी का खुलासा और बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान से यह साफ है कि जनता भाजपा की चालें पहचान चुकी है और उसका विरोध कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:47 IST
एमसीडी उपचुनाव में वोट चोरी पर नजर रखेगी कांग्रेस की बूथ टीमें : देवेंद्र यादव #CongressBoothTeamsToKeepAnEyeOnVoteTheftInMCDBy-elections:DevendraYadav #SubahSamachar
