Uttarakhand: रजत जयंती...कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले हरीश रावत-हम फिर देहरादून में ही रह गए
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जनगीत गाकर रजत जयंती समारोह पखवाड़े की शुरूआत की। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, उत्तराखंड का 25 साल का पहला पड़ाव संतोषजनक रहा। हालांकि अभी कुछ कमियां और चुनौतियां हैं, जो दूर की जाएंगी। विधानसभा के विशेष सत्र के बारे में उन्होंने कहा, अच्छा होता यह सत्र भराणीसैंण में होता। हिमालय को सामने रखकर हम कहते 25 साल पहले देश की संसद ने जिस हिमालयी राज्य की कल्पना की थी, हम उस अवधारणा के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। राष्ट्रपति के संबोधन के साथ यह बात शुरु होती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, हम फिर देहरादून में रह गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अभी बहुत कुछ करना है। विशेष तौर पर महिलाओं, गरीब ग्रामीणों, संघर्षरत मजदूर, नौजवान जिनके सुंदर भविष्य के लिए राज्य का संघर्ष हुआ, राज्य आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान दिया उनके लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। प्रदेश में पिछले 25 वर्षोंमें राजनीतिक अस्थिरता पर रावत ने कहा, बहुत सारी चूक, भूल व कमियां रहीं हैं। इनकी विवेचना कर आगे बढ़ना है। हम एक शानदार, गौरवमयी उत्तराखंड की संचरना कर सकते हैं। आगे चलने की राह के संकल्प लेने के लिए यहां आएं हैं। दो दिन के सत्र को विशेष सत्र कहना राज्य का अपमान : माहरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, दो दिन के सत्र को विशेष सत्र कहना राज्य का अपमान है। विधायक चाहते हैं, सीएम के विभागों से संबंधित सवाल कर सकें, लेकिन अब तक ऐसा समय नहीं आया। आपदा, भर्ती घपले पर लोग सवाल उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य नहीं बन पाया है। ये भी पढ़ेंUttarakhand:जहां पढ़े दो मुख्यमंत्री उस पाठशाला को भी नहीं संवार पा रही सरकार, योजना चार वर्षों से है लटकी नौ हिमालयी राज्यों में महिला अपराध में उत्तराखंड पहले स्थान पर है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन तीन बच्चे देवभूमि से गायब हो रहे हैं। भू-कानून भी जनभावना के अनुरूप नहीं बन पाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, असंतुलित विकास, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्या बनी है, इन वर्षों में एक लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है, पलायन की वजह से पहाड़ खाली हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 20:57 IST
Uttarakhand: रजत जयंती...कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले हरीश रावत-हम फिर देहरादून में ही रह गए #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #HarishRawat #Congress #UttarakhandCongress #UttarakhandSilverJubilee #SubahSamachar
