Meerut News: यश पंवार को दी बधाई

मोदीपुरम। कूच बिहार ट्रॉफी के लिए जाटौली निवासी व डीएमए के छात्र यश पंवार का यूपी की टीम में चयन होने पर रविवार को डीएमए की प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान ने स्वागत किया। उन्होंने छात्र की इस सफलता पर उसे बधाई दी। साथ ही कहा कि कॉलेज के कोच अमरदीप के नेतृत्व में विद्यार्थी अच्छा सीख रहें हैं और परिजनों, जिले के साथ कॉलेज के नाम रोशन कर रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: यश पंवार को दी बधाई #CongratulationsToYashPawar #SubahSamachar