पाकिस्तान भेजा गोपनीय डाटा : सुल्तानपुर का युवक गिरफ्तार, छह महीने में एक बार घर आता था; केरल पुलिस ने उठाया

जहाज निर्माण व पोत संबंधी संवेदनशील गोपनीय डेटा पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार सुल्तानपुर के गोसाईगंज के भटपुरा पूरे अनंतराम निवासी रोहित के परिवार के लोगों को उसकी कारगुजारी का बिल्कुल भी पता नहीं था। घरवालों ने बताया कि वह छह माह में एक बार घर आता था। आसपड़ोस के लोग भी उसे बेहद सीधा जानते थे। सच्चाई पता चलने के बाद सभी अवाक हैं। गांव में रोहित का दो कमरे का मकान है। उसके घर पर इस समय मां बिज्मा, पत्नी रीमा व पांच साल की पुत्री ऋषिका है। शनिवार को जब घरवालों को उसकी गिरफ्तारी व आरोप के बारे में पता चला तो वह सभी अवाक रह गए। उसके अपने काम व रुकने के स्थान व मिलने जुलने वाले लोगों के बारे में कोई भी जानकारी घर में साझा नहीं किया था। शनिवार को भी आरोपी के घर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। 29 अक्तूबर को आया था घर 29 अक्तूबर को रोहित केरल से घर आया था। परिजनों के मुताबिक, 16 नवंबर को केरल व गोसाईगंज पुलिस उसे घर पकड़कर ले गई। उसका मोबाइल पहले ही जमा करवा लिया गया था। उसकी गिरफ्तारी से परिजन भी अवाक हैं। जयसिंहपुर के हमजाबाद मैधन निवासी संतरी को गिरफ्तार किया। पिता के साथ गया था केरल आरोपी की मां बिज्मा ने बताया कि रोहित के पिता लल्ले उसे कुछ साल पहले लेकर केरल गए थे। 22 फरवरी को उनके पति लल्ले का केरल में ही निधन हो गया। वहां पर रोहित शिप में इन्सुलेशन लगाने का काम करता था। मोबाइल से मिली गोपनीय जानकारी प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विदेशी नंबरों पर संवेदनशील सूचनाएं भेजी गई थीं, जिससे भारत की समुद्री सुरक्षा तंत्र को गंभीर खतरा हो सकता था। जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार लीक हुई जानकारी में रक्षा जहाजों, कार्गो वेसल्स व अन्य तकनीकी विवरण शामिल हो सकते हैं। जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन से कई चैट, दस्तावेज और मीडिया फाइलें बरामद की गई हैं। इनकी फॉरेंसिक जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जासूसी कब से चल रही थी और क्या इनके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान भेजा गोपनीय डाटा : सुल्तानपुर का युवक गिरफ्तार, छह महीने में एक बार घर आता था; केरल पुलिस ने उठाया #CityStates #Sultanpur #UpCrimeNews #SubahSamachar