लाडो खोल दो आंख: मासूम वेंटिलेटर पर लड़ रही है मौत की जंग, डॉक्टर बोले- गहरे जख्म हैं, हालत बेहद नाजुक

कानपुर में दुष्कर्म के प्रयास की शिकार तीन साल की मासूम हैलट के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। उसकी हालत नाजुक है और उसे होश नहीं आया है। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने गुरुवार को उसके पेट की सर्जरी की। उसकी आंत में गहरा जख्म था और आंत फट गई थी। डॉक्टर अभी उसकी स्थिति को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। वेंटिलेटर पर मासूम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। सोमवार की शाम तीन साल की यह मासूम अपने घर के बाहर खेली रही थी। तभी पड़ोस की कॉलोनी का लड़का उसे साइकिल से घुमाने के बहाने साथ ले गया। उसने मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया। हादसे से खौफजदा होकर उसी वक्त वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसे होश नहीं आया। उसे तेज झटके भी आ रहे हैं। डॉक्टर सिर में चोट डायग्नोस कर रहे हैं। सर्जन डॉ. श्रद्धा वर्मा ने बताया कि मासूम की आंत को जोड़ तो दिया है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लाडो खोल दो आंख: मासूम वेंटिलेटर पर लड़ रही है मौत की जंग, डॉक्टर बोले- गहरे जख्म हैं, हालत बेहद नाजुक #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #SubahSamachar