मेला श्री दाऊजी महाराज: बारिश से फिर बिगड़े मेला के हालात, स्थगित हुए कार्यक्रम, दुकानदार परेशान
बारिश के कारण मेला श्री दाऊजी महाराज में लगातार तीसरे दिन हालात काफी खराब रहे। 4 सितंबर को बारिश के कारण मेले के कार्यक्रम प्रभवित हुए। वहीं दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कमाई के नाम पर दुकानदार हाथ पर हाथ रखकर बैठने को मजबूर हैं। बारिश के कारण मेला रिसीवर शिविर में 4 सितंबरसुबह होने वाली डॉ. भीमराव आंबेडकर गोष्ठी को स्थगित कर दिया गया। दोपहर में आयोजित होने वाले आयुष सम्मेलन को मेला रिसीवर शिविर की बजाय निजी अस्पताल में आयोजित किया गया। वहीं मेला के रेवती मैया पंडाल में कीचड़ के कारण झूलों आदि तक लोगों का पहुंच पाना मुश्किल रहा। मुख्य पंडाल में भी कुछ एक झूलों का ही संचालन हो पाया। मेला पंडाल में बिछे फर्श आदि को भी सुखाने में पूरे दिन कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बार-बार बारिश होने के कारण कर्मचारियों को पानी की निकासी कराते हुए देखा गया। रिसीवर शिविर को भी अभी वॉटर प्रूफ बनाए जाने का काम पूरा नहीं किया जा सका है। बृहस्पतिवार शाम को भी कीचड़ आदि के कारण मेले में आनेे वालों की संख्या काफी कम रही। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के हालात मेले में उन्होंने कभी नहीं देखे। मेरी तीसरी पीढ़ी इस मेले में दुकान लगा रही है। मैं खुद करीब 15 साल से यहां आ रहा हूं, इस साल जैसी बारिश हमने नहीं देखी। बारिश से बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्राहक हैं नहीं, माल बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है।-नायाब, अलीगढ़ निवासी मेला दुकानदार। मैं करीब सात साल से दाऊजी मेले में आ रहा हूं, इस समय हालात यह हैं कि तीन दिनों में तीन हजार रुपये का माल नहीं बिका। अब क्या तो ठेकेदार को दें, क्या खुद लें, समझ नहीं आ रहा। मेला खराब हो गया है।-नदीम, बुलंदशहर निवासी मेला दुकानदार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 21:07 IST
मेला श्री दाऊजी महाराज: बारिश से फिर बिगड़े मेला के हालात, स्थगित हुए कार्यक्रम, दुकानदार परेशान #CityStates #Hathras #UttarPradesh #ShreeDaujiMaharajMelaHathras #RainInHathras #HathrasNews #HathrasMela2025 #SubahSamachar