चिंता: कपास के कीट हेलिकोवर्पा आर्मीगेरा का सेब पर हमला, नौणी विवि के अध्ययन में खुलासा

हिमाचल प्रदेश में कपास के कीट हेलिकोवर्षा आर्मीगेरा ने सेब के फलों पर हमला बोल दिया है। यह कीट मटर के दाने से लेकर अखरोट के बराबर के सेब फलों को खा रहा है। इस कीट का लारवा फलों में छेद कर रहा है। यह बात डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के विशेषज्ञों के अध्ययन में सामने आई है। इससे हिमाचल प्रदेश की हजारों करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था के सामने एक और खतरा पैदा हो गया है। यह अध्ययन कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल की निगरानी में डॉ. चंदर सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ. प्रेम लाल शर्मा, डॉ. राकेश कुमार दरोच, डॉ. विश्व गौरव सिंह चंदेल, डॉ. विभूति शर्मा, डॉ. अंशुमन सेमवाल और डॉ. ओजस चौहान की टीम ने किया है। साइंटिफिक इस अध्ययन को शामिल किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिंता: कपास के कीट हेलिकोवर्पा आर्मीगेरा का सेब पर हमला, नौणी विवि के अध्ययन में खुलासा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CottonMothHelicoverpaArmigera #SubahSamachar