Laptop: क्या आप भी अपना लैपटॉप हमेशा ऑन छोड़ देते हैं? जानिए ऐसा करने से PC का क्या हाल होता है
लैपटॉप या कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद बंद करना चाहिए या उसे हमेशा चलता रहने देना चाहिए यह बहस लंबे समय से चली आ रही है। कुछ लोग कहते हैं कि बार-बार ऑन-ऑफ करने से मशीन पर जोर पड़ता है, तो कुछ का मानना है कि चालू रखने से पुर्जे जल्दी खराब होते हैं। आइए जानते हैं कि आपके कंप्यूटर के लिए हकीकत में क्या सही है। हमेशा ऑन रखने के फायदे अगर आप अपना पीसी कभी बंद नहीं करते, तो इसके कुछ फायदे आपको मिलते हैं: आपको लैपटॉप के बूट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। आप जहां काम छोड़ते हैं, वहीं से शुरू कर सकते हैं। अगर आप घर से बाहर हैं, तो आप अपने ऑन कंप्यूटर को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। जब आप सो रहे होते हैं, तब आपका पीसी विंडोज अपडेट, गेम डाउनलोड या एंटी-वायरस स्कैन जैसे भारी काम निपटा सकता है। इससे आपका वर्किंग टाइम खराब नहीं होता। इस आदत के नुकसान भी कम नहीं हैं चालू लैपटॉप लगातार बैटरी खर्च करता रहता है। इससे आपको ज्यादा बार बैटरी चार्ज करनी पड़ती है, जिससे बिजली बिल बढ़ता है। लैपटॉप हमेशा चालू रहता है तो उसके अंदर के पार्ट्स को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में हार्डवेयर जैसे हार्ड डिस्क या SSD की उम्र कम हो सकती है। लगातार ऑन रहने से बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है। बार-बार चार्ज करने पर बैटरी की चार्जिंग साइकिल तेजी से खत्म होती है और बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। लैपटॉप या कंप्यूटर को दिन में एक बार शटडाउन या रिस्टार्ट करना बेहतर माना जाता है। इससे कैशे मेमरी क्लीयर हो जाती है और सिस्टम फास्ट चलता है। लेकिन लंबे समय तक लैपटॉप को बंद न करने पर सॉफ्टवेयर हैंग या क्रैश होने लगते हैं। क्या है सही तरीका अगर आप दिन में कई बार लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे ऑन छोड़ सकते हैं। लेकिन 'स्लीप मोड' या 'हाइबरनेट' मोड का इस्तेमाल करें। यह कम बैटरी खर्च करता है और आपकी फाइलों को सुरक्षित रखता है। अगर आप तय समय तक लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि ऑफिस के काम के लिए। तो काम खत्म होते ही इसे शटडाउन करना ही सबसे बेहतर होता है। चाहे आप कुछ भी चुनें, हफ्ते में कम से कम एक बार अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट जरूर करें। इससे कैशे और क्रैश मेमरी साफ हो जाती है और परफॉरमेंस बनी रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 00:53 IST
Laptop: क्या आप भी अपना लैपटॉप हमेशा ऑन छोड़ देते हैं? जानिए ऐसा करने से PC का क्या हाल होता है #TechTipsInHindi #National #Computer #Laptop #PcTips #SubahSamachar
