अध्यात्मिक गलियारें में ही है पूर्ण संतुष्टि : अवधेशानंद गिरी

रोहतक। स्वामी लक्ष्मणपुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी में श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन किया गया। भागवत कथा में मुख्यातिथि के रूप में आरएसएस संघ प्रचारक सीताराम, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन अरविंद यादव व पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की। उन्होंने स्वामी कमल पुरी, स्वामी कपिलपुरी व जूना अखाड़ा सभापति उमा शंकर भारती के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर अंतिम दिवस की कथा का शुभारंभ किया।भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य अवधेशानंद गिरि ने कहा कि पूर्ण संतुष्टि केवल आध्यात्मिक गलियारे में ही है। सन्यास भिक्षावृत्ति, दैन्य अथवा पलायन नहीं है, अनेक शक्तिशाली राजा युगों-युगों तक इसे धारण करते रहे हैं। इस मार्ग पर करोड़ों बुद्ध पुरुष हुए हैं। अनेक राजाओं ने भोग के शिखर को छूकर उसे अमान्य कर दिया। सबसे कठिन है सरल होना। जब आप बहुत सहज होते और आपका अंत:करण बहुत शांत एवं मर्यादित रहता है तो पूर्णानंद की संप्राप्ति होती है। आपको कोई दुख नहीं दे सकता, बस आपको ज्ञान में खड़े रहना है। सृष्टि के सृजनहार ब्रह्मा को भी यह बोध हुआ कि वह भी उसी दिव्य सत्ता परब्रह्म का अंश है। रास पंचाध्यायी पर उन्होंने कहा कि गोपी गीत आत्म-विश्लेषण और आत्म-सुधार का गीत है। रास में से भगवान के अंतर्ध्यान होने का अर्थ ब्रह्मरस के खो जाने से है। भगवान अभिमान में नहीं रहते विशेषकर कर्तापन के अभिमान में। मन का निरीक्षण करने पर हमारी श्रेष्टताएं प्रगट होती है, इसलिए साधना का पहला सोपान आत्म-निरीक्षण है, इसलिए गोपियां आत्म-निरीक्षण करने लगीं।मास्टर सलीम के भजनों ने किया निहालबाबा लक्ष्मणपुरी की 28वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर राधा नाम संकीर्तन मंडल की तरफ से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान मास्टर सलीम, राजीव शास्त्री व दीदी मीनाक्षी ने अपने भजनों ने संगत को निहाल किया। मास्टर सलीम ने ज्योति जलावा जी, शेरोवाली मां, मेला मैया दा जैसे भजनों पर संगत को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं, गायक दीदी मीनाक्षी ने भी बाबा लक्ष्मणपुरी व सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। राजीव शास्त्री ने अपने भजनों के माध्यम से संगत को नाचने पर विवश कर दिया। भागवत कथा के समापन पर आयोजित भजन संध्या में शामिल श्रद्धालु।। अमर उजाला- फोटो : RohtakCity

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अध्यात्मिक गलियारें में ही है पूर्ण संतुष्टि : अवधेशानंद गिरी #CulturalProgram #PeopleGathring #BhagwatGeetaKatha #DeraBabaLakshmanpuri #SubahSamachar