थानों में फरियादियों के साथ नहीं हो रहा अच्छा बर्ताव

परीक्षितगढ़। गांव नारंगपुर स्थित पैरालाइज फार्म हाउस में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए बैठक का आयोजन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि गांव खरखाली साधु मीरपुर नागल में गंगा के तेज बहाव को देखते हुए ग्रामीण अपने आशियाने खुद उजाड़ने को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। थानों में फरियादियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। इंसाफ के लिए उच्चाधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। नारी सशक्तीकरण का दिखावा करते हैं। जबकि महिलाएं भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। किसानों का उत्पीड़न कर मानसिक शोषण किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी व संचालन निरंजन सिंह ने किया। कार्यक्रम आयोजक विधान सभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर व खेमचंद प्रधान ने अतिथियों को पगड़ी बांधकर व फूलमाला से स्वागत किया। इस दौरान पवन यादव, हिमांशु सिद्धार्थ, गजेंद्र, राहुल, नितिन चौहान, अब्दुला, कश्मीरा आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थानों में फरियादियों के साथ नहीं हो रहा अच्छा बर्ताव #ComplainantsAreNotBeingTreatedWellInPoliceStations #SubahSamachar