Una News: राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुए मुकाबले
खिलाड़ियों ने विभिन्न मुकाबलों में दूसरे दौर में किया प्रवेशप्रतियोगिता में प्रदेश भर से 193 महिला व पुरुष खिलाड़ी ले रहे भागसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़ बुधवार को ऊना में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 193 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए।सिंगल्स मुकाबले पहले राउंड में ऊना के लक्ष्य ने सोलन के जतिन को हराया। शिमला के हर्षवर्धन ने कुल्लू के आदित्य शर्मा को, बिलासपुर के आर्य शर्मा ने सिरमौर के प्रवीण शर्मा को, कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर ने कांगड़ा के ही अनुराग ठाकुर को, सोलन के वरुण रघुवंशी ने सिरमौर के निकुंज रमोल को पराजित किया।इसी तरह ऊना के मोहित ने बिलासपुर के कश्यप को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर ने सिरमौर के गौरव पुंडीर को, सोलन के अर्पण शर्मा ने बिलासपुर के नव्यंक को, मंडी की वेदांशी ने शिमला की तनवी को, सिरमौर की स्वाति ने बिलासपुर की मेधा शर्मा को, हमीरपुर की सरगम ठाकुर ने ऊना की शिवांजलि को और शिमला की यक्षिता सामरा ने मंडी की संसित को मात दी।महिला वर्ग में सोलन की तनवी गुप्ता ने कांगड़ा की आशना को, कांगड़ा की अवनी ठाकुर ने कुल्लू की तेजल राजपूत को, हमीरपुर की श्रेया राणा ने कांगड़ा की योगिता को, शिमला की अनन्य चौहान ने कुल्लू की सृष्टि ठाकुर को और कांगड़ा की अमृता ठाकुर ने चंबा की पल्लवी नेगी को हराया।मंडी की गरिमा वर्मा ने बिलासपुर की लावण्या शर्मा को, सिरमौर की गरिमा ने कुल्लू की अदिति व्यास को, बिलासपुर की रिया ठाकुर ने कांगड़ा की सान्या को और कांगड़ा की दिव्यांशी ने ऊना की रिद्धि शर्मा को पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।इसके अलावा कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने हमीरपुर के अक्षोब को, ऊना के लक्ष्य ने कांगड़ा के तेजविंदर को, बिलासपुर के सव्या शर्मा ने मंडी के अनुराग ठाकुर को, शिमला के हर्षवर्धन ने सिरमौर के दिव्यांश देव चौहान को, हमीरपुर के शिवांश राणा ने लाहौल-स्पीति के पुनीत राणा को और बिलासपुर के आर्य शर्मा ने कुल्लू के शौर्य को मात दी।अन्य मुकाबलों में शिमला के श्राविक ने अक्षांज़ को, कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर ने मंडी के प्रथम ठाकुर को, सोलन के वरुण रघुवंशी ने हमीरपुर के संयम को, शिमला के प्रियांशु भारद्वाज को कांगड़ा के विशाल ठाकुर पर जीत मिली। कांगड़ा के अर्पित सिंह ने ऊना के मोहित मनकोटिया को, मंडी के तन्मय ठाकुर ने कुल्लू के पार्थिव को, ऊना के सूर्यांश ने कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर को और शिमला के विश्वजीत ने मंडी के गिरिराज वर्मा को हराया।महिला वर्ग में सोलन की तस्वी गुप्ता ने कांगड़ा की अवनी ठाकुर को, शिमला की अनन्य चौहान ने हमीरपुर की श्रेया राणा को, मंडी की गरिमा वर्मा ने कांगड़ा की अमृता ठाकुर को और बिलासपुर की रिया ठाकुर ने सिरमौर की गरिमा को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।डबल्स मुकाबलेडबल्स वर्ग में सिरमौर की दिव्यांश देव चौहान-निकुंज रमोल की जोड़ी ने मंडी के अनुराग-पार्थ को हराया। संयम-तन्मय की जोड़ी ने कांगड़ा के अनुराग ठाकुर-तेजिंदर को पराजित किया। वहीं कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर-भारती शर्मा की जोड़ी ने ऊना के कृष-शिवांजलि को मात दी।हमीरपुर के शिवांश राणा ने बिलासपुर के आर्य शर्मा को, हमीरपुर के देवांश राणा ने सोलन के अर्पण शर्मा को पराजित किया। महिला डबल्स में शिमला की अनन्य चौहान-तनवी की जोड़ी ने कांगड़ा की आशना-सान्या को, मंडी की संस्था-वेदांशी की जोड़ी ने बिलासपुर की रिया-शगुन को, दिव्यांशी-युवा की जोड़ी ने अदिति-सृष्टि को और गरिमा वर्मा-प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने अवनी ठाकुर-तेजस्विनी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने शिमला के हर्षवर्धन को, शिमला के श्राविक ने कांगड़ा के अंशुमन ठाकुर को और सोलन के वरुण रघुवंशी ने शिमला के प्रियांशु भारद्वाज को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:16 IST
Una News: राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुए मुकाबले #CompetitionsHeldInStateLevelUnder-19AndSeniorBadmintonChampionship #SubahSamachar