Chandigarh-Haryana News: रबी की छह फसलों के लिए मुआवजा 5 फीसदी बढ़ा

-फसलों में बदलाव की सूचना 24 दिसंबर तक देनी होगी, तीन बीमा कंपनियां कर रहीं बीमाअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा में रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर अंतिम तारीख तय की है। इससे पहले किसानों को खेतों में फसल बदलने या किसी अन्य प्रकार के ब्योरे में परिवर्तन को लेकर 24 दिसंबर तक बैंक, बीमा कंपनी या कृषि विभाग में सूचना देनी होगी। फसलों को नुकसान होने की स्थिति में बीमा कंपनियां पिछली बार की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक मुआवजा देंगी।हरियाणा कृषि एवं कल्याण विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी के लिए गेहूं, सरसों, जौ, चना, सूरजमुखी और मूंग को शामिल किया गया है। किसानों ने फसल के लिए जितने रुपये तक का बीमा करवाया है उन्हें उसका 1.5 प्रतिशत बताैर प्रीमियम जमा करवाना होगा।प्रदेश में अभी तीन बीमा कंपनियां काम कर रही हैं। प्रदेश के 22 जिले तीन क्लस्टर में विभाजित हैं। क्लस्टर-1 में सिरसा, रोहतक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, पंचकूला और रेवाड़ी शामिल हैं। क्लस्टर-2 में हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, करनाल, जींद, महेंद्रगढ़ और अंबाला व क्लस्टर-3 में यमुनानगर, पानीपत, पलवल, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, मेवात और चरखी दादरी शामिल हैं। हरियाणा कृषि एवं कल्याण विभाग के निदेशक राजनारायण काैशिक ने बताया कि किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।---------पट्टे पर खेती करने वाले भी करा सकेंगे बीमाकिसान बीमा कराने के लिए आधार कार्ड की काॅपी, फर्द की काॅपी और खेत में बोई जाने वाली फसल का बुवाई का प्रमाण-पत्र देंगे। किसान बीमा कंपनी, संबंधित बैंक या बैंक शाखा या संबंधित जिले के उप निदेशक कार्यालयों में बीमा कराने के लिए ब्योरा देंगे। जो किसान पट्टे पर खेती करते हैं वह भी बीमा करा सकते हैं। पट्टे पर खेती करने वाले किसानों को पट्टे से संबंधित अनुबंध व आधार कार्ड की प्रति साथ देनी होगी।-----------प्रति हेक्टेयर इतना मुआवजा बढ़ाफसल : 2024-2025 : 2025-20261. गेहूं : 76541 : 803682. सरसों : 51373 : 539423. जाै : 48779 : 512184. चना : 37622 : 395035. सूरजमुखी : 51892 : 544876. मूंग : 45405 : 47675नोट : मुआवजा रुपये में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: रबी की छह फसलों के लिए मुआवजा 5 फीसदी बढ़ा #CompensationForSixRabiCropsIncreasedBy5% #HaryanaNews #SubahSamachar