Himachal: खांसी की दवा नशे के लिए बेचने पर पांवटा में कंपनी की जमीन जब्त, जांच तेज

ईडी ने कोडीन वाली खांसी की दवा कोक्रेक्स को नशे के तौर पर बेचने के आरोपों की जांच तेज कर दी है। एजेंसी ने हरियाणा के पानीपत में मौजूद एक करोड़ रुपये की औद्योगिक जमीन अस्थायी रूप से जब्त कर ली। जमीन सिरमौर पांवटा की कंपनी विदित हेल्थकेयर की है। कार्रवाई धनशोधन निवारण कानून के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि उसने जम्मू जोन में एनसीबी की ओर से दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: खांसी की दवा नशे के लिए बेचने पर पांवटा में कंपनी की जमीन जब्त, जांच तेज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CoughSyrupCase #SubahSamachar