UK: उत्तराखंड में निजी स्कूलों की फीस वसूली पर सख्ती, सरकार ने बनाई जांच समिति; अभिभावक कर सकेंगे शिकायत दर्ज
Uttrakhand School: उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने की शिकायतों की जांच के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है। राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि अभिभावक अपनी शिकायतें सीधे इस समिति के समक्ष दर्ज करा सकते हैं, ताकि मामलों की निष्पक्ष जांच की जा सके और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो। अदालत हल्द्वानी निवासी दीपचंद्र पांडे द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तराखंड के कई निजी स्कूल छात्रों से अत्यधिक फीस वसूल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:40 IST
UK: उत्तराखंड में निजी स्कूलों की फीस वसूली पर सख्ती, सरकार ने बनाई जांच समिति; अभिभावक कर सकेंगे शिकायत दर्ज #Education #National #SubahSamachar
