Agra: सड़कों की धुलाई, अवैध होर्डिंग हटाए गए...ट्रंप जूनियर के आने से पहले चमका दिया फतेहाबाद रोड

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को निरीक्षण कर सड़कों से अवैध होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहाबाद रोड पर अग्रसेन चौराहे से पुरानी मंडी तक वाटर स्प्रिंकलर से सड़क की धुलाई व छिड़काव नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। आई लव आगरा पॉइंट के पास खाली पड़े प्लाॅट के स्वामी का पता लगाकर उसकी बाउंड्री वॉल के लिए कहा। बसई मंडी से अमर होटल तक चल रहे सीएम ग्रिड की सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की। नगरायुक्त ने बताया कि सड़क किनारे डाली जा रही पाइपलाइन पर हर 20 मीटर की दूरी पर चैंबर निर्माण करने के लिए कहा गया है। सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों की कटाई और छंटाई, डिवाइडर की मरम्मत के साथ ही उन पर पेंट करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, अवर अभियंता ललित अग्रवाल, एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा, संजीव यादव, राघवेंद्र सिंह और मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ट्रंप जूनियर के आने से पहले ताज के पास से पकड़े गोवंश डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के बृहस्पतिवार को ताजमहल आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम ने बेसहारा कुत्तों और गोवंश को पकड़ने की कार्रवाई की। निगम ने एक दर्जन से अधिक गोवंश को पकड़ा। उन्हें गोशाला में शिफ्ट कराया गया। वहीं 16 कुत्तों को भी पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 05:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: सड़कों की धुलाई, अवैध होर्डिंग हटाए गए...ट्रंप जूनियर के आने से पहले चमका दिया फतेहाबाद रोड #CityStates #Agra #CommissionerInspection #IllegalHoardings #FatehabadRoad #RoadCleaning #CmGridConstruction #Pruning #आगरा #नगरायुक्तनिरीक्षण #अवैधहोर्डिंग #SubahSamachar