Kotdwar News: हारे के सहारे, आजा तेरा दास पुकारे...
कोटद्वार। श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से मालवीय उद्यान में शनिवार रात श्याम जन्मोत्सव एवं संकीर्तन मनाया गया। भजन गायक अजय शर्मा, अमन सांवरिया द्वारा प्रस्तुत गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।सर्वप्रथम ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्याम बाबा पर पुष्पवर्षा की गई। इसके बाद श्याम बाबा के समक्ष चूरमा, खीर और छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। श्याम जन्मोत्सव में राजस्थान के भजन गायक अजय शर्मा ने हारे के सहारे, आजा तेरा दास पुकारे, हार नहीं होगी, हमारा काम होगा, तुम्हारा नाम होगा आदि भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।रुद्रपुर के भजन गायक अमन सांवरिया ने बम, बम, बम लहरी, देखो आया जन्मदिन श्याम का, समेत कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं। रुद्रपुर के भजन गायक हिमांशु राना ने पलकें ही पलकें बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर राजेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, विपुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:50 IST
Kotdwar News: हारे के सहारे, आजा तेरा दास पुकारे... #ComeToTheAidOfTheDefeated #YourServantCallsOut... #SubahSamachar
