Kullu News: रंगरंगा कार्यक्रमों से लूटी महफिल, मेधावी नवाजे

कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से खूब बांधा समांआईटीबीपी बबेली के सेनानी देवेंद्र सिंह परमार ने पुरस्कृत किए मेधावी विद्यार्थीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय में कुल्लू के अटल सदन में कॉन्वेंट स्कूल ने वार्षिक समारोह मनाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आईटीबीपी बबेली के सेनानी देवेंद्र सिंह परमार ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। उनके साथ तहसीलदार सुरभि भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद स्विंग बैक इन दा स्टाइल नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद कराटे का प्रदर्शन किया और टूगैदर वी शाइन नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के दौरान कुल्लवी नाटी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के एमडी सुरेश कुमार और प्रधानाचार्य ऋतु चौहान ने स्कूल की गतिविधियों को लेकर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सहित अन्य अतिथि और अभिभावक भी मौजूद रहे। ---साल भर की गतिविधियों में ये नवाजेइस दौरान वर्ष भर की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अंग्रेजी कविता में प्री नर्सरी से हर्षा प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय रहीं। फैंसी ड्रेस में अहान कपिल प्रथम, काशवी कपूर द्वितीय, नर्सरी में अंग्रेजी कविता में मृनाल, अर्विया, आदविका संयुक्त रूप से प्रथम रहे। हिंदी कविता में पहली कक्षा के अहान प्रथम, दूसरे पर राजवी, तीसरे स्थान पर रिहाना रहीं। दूसरी कक्षा में प्रथम तानिया, दूसरे में यूवान, तीसरे स्थान पर रहने वाली गर्विता को सम्मानित किया गया। तीसरी कक्षा के हिमाश, काव्यांश, एलीन, तानिया को संयुक्त रूप से प्रथम, दूसरे में भव्या और तीसरे मारवी रहीं। --पहली में तान्या का कक्षा में अच्छा प्रदर्शनकक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर पहली कक्षा में तान्या प्रथम, शिवांश दूसरे, यूवान तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा में प्रथम शिवान्या शर्मा, आदविक महाजन, दूसरे स्थान पर भव्या और प्रीतांश और तसरे पर विवान, तीसरी कक्षा में प्रथम अयांश, दूसरे में अयांश, तीसरे में इवा सेठ रहे। चौथी कक्षा के जितेन ठाकुर ठाकुर, दूसरे में एकता चौहान, तीसरे पर देवांश को सम्मानित किया गया।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रंगरंगा कार्यक्रमों से लूटी महफिल, मेधावी नवाजे #ColourfulProgrammesStoleTheShow #MeritoriousStudentsWereHonoured #SubahSamachar