Jabalpur: ऑफिसर्स मेस में कर्नल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी, पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह

जबलपुर में ऑफिसर मेस में रूके कर्नल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्नल ने पांच पन्नों का सुसाइट नोट छोड़ा है, जिसमें सिर्फ सॉरी-सॉरी लिखा हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। प्रभारी सीएसपी प्रियंका शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार कर्नल निशिथ खन्ना (उम्र43साल) मूलतः लखनऊ के निवासी थे। वर्तमान में वह एनएसटीसी के एनटीटीआर में सीई के पद पर पदस्थ थे। उनका सरकारी आवास अधिकारी एनक्लेव में था, जिसमें परिवार रहता था। कर्नल बीते25अक्टूबर से सदर स्थितवनएसटीसी के ऑफिसर मेस में ठहरे हुए थे। कर्नल ने रविवार की रात लगभग10:30बजे मेस स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक सीनियर अधिकारी ने संपर्क करने के लिए उन्हें लगा था। कई बार फोन करने पर भी कर्नल ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद सीनियर अधिकारी ने ऑफिसर मेस में रूके दूसरे अधिकारी से संपर्क किया। दूसरे अधिकारियों ने कर्नल के रूम में खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे में झूल रहे थे। जिसके बाद मेस में रूके सैन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उन्हें उपचार के लिए मिल्ट्री हॉस्पिटल ले गये। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्नल के घर में पत्नी और 15साल की बेटी तथा12साल का बेटा है। कर्नल के कमरे से पांच पेज का सुसाइट नोट मिला है, जिसमें सिर्फ सॉरी-सॉरी लिखा हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि परिवारिक विवाद के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। इसी कारण से वह परिवार से अलग रहते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur: ऑफिसर्स मेस में कर्नल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी, पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar